Redmi 12C: अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशबरी है। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत नए फोन रेडमी 12सी को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया है। एक बजट 4G स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 8 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक…
Redmi 12C की क्या है कीमत?
शाओमी ने रेडमी 12C को इंडोनेशिया में तीन वेरिएंट- 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB मॉडल में पेश किया है। कंपनी ने इंडोनिया में इसकी कीमत क्रमशः Rp 1,399,000 (लगभग 7,500 रुपये) : Rp 1,599,000 (लगभग 8,500 रुपये) : Rp 1,799,000 (लगभग 9,500 रुपये) रखी है।
बिक्री कल से शुरू
फोन को ग्रेफाइट ग्रे या ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए हैंडसेट की बिक्री कल यानी 10 मार्च से इंडोनेशिया में शुरू होगी। अब चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः आईटेल ने पेश किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत 6,000 रुपये से भी कम
ऐसे हैं Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 1650×720 पिक्सेल (एचडी प्लस) रेजॉल्यूशन के साथ 6.71-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20.6:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है।
प्रोसेसर के तौर पर रेडमी 12 सी में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। इसे LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर पर आधारित MIUI 13 को बूट करता है। सबसे खास बात कंपनी का कहना है कि फोन दो दो एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त करेगा।
ये भी पढ़ेंः iQOO Z7 5G भारत में 21 मार्च को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल सिम, 4G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Redmi 12C: कैमरा और बैटरी
अब कैमरे की बात करें तो कंपनी इसमें 50 मेगापिक्सेल के रियर के साथ फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें