Redmi 12C के 4GB+128GB वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Redmi 12C 4GB+128GB Variant Launch Price In India: शाओमी (Xiaomi) ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 12C को भारतीय बाजार में एक नए स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक नए वेरिएंट में पेश किया है। नीचे इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी दी गई है...
Redmi 12C के 4GB+128GB वेरिएंट भारत में लॉन्च
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले है जो एचडी + रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, इसमें MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर है जिसे 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे के मोर्चे पर रेडमी 12 सी में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः 4 जुलाई के लॉन्च से पहले iQOO Neo 7 Pro की कीमत का खुलासा, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से होगा लैस
डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS पर आधारित MIUI 13 पर चलता है और नया 4GB+128GB वर्जन अपने हाई एंड 6GB सिबलिंग के ठीक नीचे बैठता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में एक 3.5mm हेडफोन जैक, एक रीड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः BoAt Xtend Plus स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, 1.78 इंच डिस्प्ले के साथ दमदार फीचर्स से है लैस
Redmi 12C की भारत में क्या है कीमत?
नए रेडमी 12C 4GB+128GB मॉडल की आधिकारिक कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और भारत में इसकी बिक्री 22 जून से शुरू होगी। इसे लैवेंडर पर्पल, मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पहले 6GB मॉडल के साथ 4GB + 64GB संस्करण लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.