Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Redmi 12 5G, जल्द हो सकता है लॉन्च

Redmi 12 5G: शाओमी 1 अगस्त को भारतीय बाजार में अपने रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक 4G स्मार्टफोन होगा और इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट होगा। इस बीच एक लीक से पता चला है कि ब्रांड Redmi 12 का 5G वेरिएंट भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च […]

Redmi 12 5G

Redmi 12 5G: शाओमी 1 अगस्त को भारतीय बाजार में अपने रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक 4G स्मार्टफोन होगा और इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट होगा। इस बीच एक लीक से पता चला है कि ब्रांड Redmi 12 का 5G वेरिएंट भी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। रेडमी 12 5G को गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

Redmi 12 5G गीकबेंच पर लिस्ट

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस का मॉडल नंबर 23076RN4BI है और इसमें एड्रेनो 613 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह संभवतः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G चिपसेट से लैस होगा। लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन में 8GB रैम है और यह एंड्रॉयड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Redmi 12 5G: गीकबेंच स्कोर

गीकबेंच स्कोर पर नजर डालें तो, रेडमी 12 5जी ने 916 का सिंगल-कोर स्कोर और 2,106 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया। लिस्टिंग से कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती है, हालांकि, ऐसा लगता है कि यह Redmi Note 12R का रीब्रांड है जिसे अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 12R को वैश्विक बाजार में Redmi 12 5G और भारत में Poco M5 5G के रूप में लॉन्च होने की खबर थी।

यह भी पढ़ेंः Realme 11 4G इस दिन हो सकता है लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन्स

दिलचस्प बात यह है कि इस मॉडल को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भी प्रमाणित किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह संभवतः Redmi 12 5G का भारतीय वेरिएंट है। तो, ऐसा लगता है कि दोनों Xiaomi उप-ब्रांड, अर्थात् पोको और रेडमी, भारतीय बाजार में पोको एम 6 प्रो 5जी और रेडमी 12 5 जी के रूप में रीब्रांडेड रेडमी नोट 12आर लॉन्च होंगे। आइए Redmi Note 12R के स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

Redmi Note 12R के स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच LCD फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा है। यह MIUI 14 के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसके अलावा यह 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा से लैस है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 23, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.