Realme Narzo N53 Specifications Leaked: रियलमी 18 मई को भारतीय बाजार में Narzo N53 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। अब, लॉन्चिंग डेट नजदीक आने से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट ने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। चलिए नार्जो एन 53 के बारे में जानते हैं सब कुछ…
Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट टीजर के अनुसार, Realme Narzo N53 को USB-C पोर्ट के माध्यम से 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी की पुष्टि की गई है। इसके 34 मिनट में 50 फीसदी तक टॉप अप होने का दावा किया गया है।डिवाइस ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन के साथ आएगा। कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो टीजर में खुलासा किया गया है कि इसमें एक एलईडी फ्लैश साथ 50MP के प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा होगा।
Make each memory come to life, no matter the time or day with the all-new #realmenarzoN53 featuring a 50MP Primary Camera📸#NextGenQuickNextGenChic
Know more: https://t.co/BTGIJwcJTK pic.twitter.com/JVr9ajfFJl
— realme narzo India (@realmenarzoIN) May 13, 2023
इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल में गोल्ड फिलामेंट कोटिंग और कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। डिवाइस के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच होने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ेंः Oppo F23 5G की भारत में बिक्री 18 मई से होगी शुरू! जानें क्या होगी कीमत?
मिलेगा 16GB तक रैम
अन्य लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा। यह 16GB तक डायनेमिक वर्चुअल रैम पैक करेगा। यह गोल्ड और ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आने वाले दिनों में इससे जुड़े और जानकारियां सामने आ सकती है।