TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT 3 स्मार्टफोन इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Realme GT 3 Smartphone: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी 3 को रूस में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि GT 3 चीन के Realme GT Neo 5 240W का रीब्रांडेड वर्जन है। चीन में, जीटी नियो 5 पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, जीटी 3 को रूसी […]

Realme GT 3 Smartphone: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी 3 को रूस में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि GT 3 चीन के Realme GT Neo 5 240W का रीब्रांडेड वर्जन है। चीन में, जीटी नियो 5 पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, जीटी 3 को रूसी बाजार में व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चलिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Realme GT 3 की क्या है कीमत?

रूस में, रियलमी GT 3 की कीमत RUB 69,990 (लगभग 68,508 रुपये) है। यह 16 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज के सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है। संभावना है कि रियलमी जीटी 3 को भारत में अगले महीने यानी जुलाई में 15 तारीख को पेश किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड ने अभी आधिकारिक तौर पर भारतीय वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ेंः 1.43 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ Fire-Boltt Apollo 2 स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme GT 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.74-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2772 x 1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, 5,000,000:1 का कंट्रास्ट रेश्यो और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट प्रदान करता है। हुड के तहत, जीटी 3 में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 16 जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और 1 टीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ Vivo Y36 4G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 का मेन कैमरा है। इसके साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिसे लेकर दावा है कि यह सिर्फ 9.5 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.