Realme C55: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी सी55 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट- 6 जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है। हालांकि, रियलमी ने इस स्मार्टफोन को अभी सिर्फ इंडोनेशिया के मार्केट में पेश किया है। इंडोनेशिया में इसकी शुरुआती कीमत Rp 2,499,000 (करीब 13,275 रुपये) रखी गई है। चलिए रियलमी के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
Realme C55: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 680 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के emmc 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Xiaomi 13 Pro को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, पहली सेल में ही ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन का सपोर्ट देखने को मिलता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड प्री-लोडेड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।
Realme C55: कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी 55 में एलईडी फ्लैश के साथ रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देती है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ेंः भारत में इस दिन लॉन्च होगा iQOO Z7! जानें स्पेसिफिकेशन्स
फोन को दो कलर ऑप्शन- रेनी नाइट और सन शॉवर कलर में खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं की है कि रियलमी सी 55 को भारतीय मार्केट में कबतक पेश किया जाएगा। लेकिन, संभावना है यह धांसू स्मार्टफोन भारत में भी जल्द दे सकता है।