Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Realme C51 का डिजाइन आया सामने! यहां जानें सब कुछ…

Realme C51: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी C-सीरीज का विस्तार कर रही है। कंपनी ने अब, इस लाइनप में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इसमें एक Realme C55 और दूसरा Realme C53 शामिल है। अब, ब्रांड ने इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन का […]

Realme C51

Realme C51: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी C-सीरीज का विस्तार कर रही है। कंपनी ने अब, इस लाइनप में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इसमें एक Realme C55 और दूसरा Realme C53 शामिल है। अब, ब्रांड ने इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन का नाम Realme C51 है। आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी ने C51 के रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। आइये लीक पर एक नजर डालते हैं…

Realme C51 का डिजाइन

लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि Realme C51 वॉटरड्रॉप नॉच से लैस होगा। डिवाइस में नॉच के दोनों किनारों पर iPhone के डायनेमिक आइलैंड फीचर के समान मिनी कैप्सूल फीचर शामिल होगा। मिनी कैप्सूल फीचर यूजर्स को डेटा उपयोग, स्टेप काउंट, चार्जिंग स्टेटस और नोटिफिकेशन्स सहित उपयोगी जानकारी प्रदान करेगा।

इसके अतिरिक्त, रेंडरर्स से पता चलता है कि C51 में फ्लैट एज होंगे और इसके बाईं ओर सिम स्लॉट होगा, जबकि दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलेगा। टॉप बेजल पर एक ईयरपीस रखा जाएगा। लीक से पता चलता है कि रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू और ब्लैक में आएगा। दोनों वेरिएंट डुअल-टोन फिनिश को सपोर्ट करेंगे, जिसमें एक ग्लौसी सेक्शन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश होगा और बाकी हिस्से में मैट टेक्सचर होगा।

यह भी पढ़ेंः 7,700mAh बैटरी, 11.5-इंच डिस्प्ले के साथ Huawei MatePad 11.5 2023 लॉन्च, जानें कीमत

Realme C51 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है, तो टिप्सटर पारस गुगलानी ने खुलासा किया है कि रियलमी सी 51 8 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा, इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी। फिलहाल इससे ज्यादा इस फोन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Realme C51 की कीमत

फिलहाल, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है रियलमी सी 51 की कीमत Realme C51 को Realme C53 से कम होगी है। ऐसे में उम्मीद है कि रियलमी सी 51 8,999 रुपये की कीमत के साथ दस्तक दे सकता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 21, 2023 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.