Realme C51 4G: भारत में Realme C53 और C55 लॉन्च करने के बाद, ब्रांड अपनी सी सीरीज के एक नए स्मार्टफोन पर का रहा है। कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी सी 51 4G होगा। इसे जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बीच जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी ने रियलमी सी 51 4G के फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
Realme C51 4G के स्पेसिफिकेशन्स
पारस गुगलानी के मुताबिक, Realme C51 4G स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कैमरे के मोर्चे पर इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 8MP और 5MP के सेकेंडरी कैमरों के साथ 50MP का मेन कैमरा शामिल होने की उम्मीद है।
Realme C51 4G launching soon in India 🇮🇳🇮🇳
6.7" 90hz LCD
Unisoc T612
50MP + 8MP / 5MP
5000 mAh /33W
SD Support Upto 2TB
4GB (4GB) + 64GB
Side FPS / 3.5mm
Realme UI T edition A13
mint green / Carbon Black#RealmeC51 #Realme pic.twitter.com/GnahUgZtPs— Paras Guglani (@passionategeekz) July 21, 2023
हुड के तहत, इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर होगा, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही फोन में 4GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा। संभावना है कि डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से रियलमी सी 51 4जी में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ेंः Nothing Phone को टक्कर देने आ रहा है Infinix का नया धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन का खुलासा
इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए लिहाज से रियलमी सी 51 4जी में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 3.5mm ऑडियो जैक जैसी सुविधा होगी। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13-आधारित Realme UI के साथ आएगा।
Realme C51 4G: कलर ऑप्शन
टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि, रियलमी सी 51 4जी भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक में आएगा। हालांकि, अभी तक इस अपकमिंग फोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कीमत का खुलासा हो सकता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें