Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

बाजार में आने वाला है Realme C33 का नया वेरिएंट, मिलेगा 128GB स्टोरेज

Realme C33: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने पिछले साल भारतीय मार्केट में अपना बजट फोन Realme C33 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसमें 3 GB + 32 GB और 4 GB + 64 GB स्टोरेज मॉडल को पेश की थी। अब रियलमी इस स्मार्टफोन का 128GB वाला वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। […]

Realme C33 128GB variant
Realme C33 128GB variant

Realme C33: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने पिछले साल भारतीय मार्केट में अपना बजट फोन Realme C33 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसमें 3 GB + 32 GB और 4 GB + 64 GB स्टोरेज मॉडल को पेश की थी। अब रियलमी इस स्मार्टफोन का 128GB वाला वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही पेश कर सकती है। चलिए रियलमी के इस अपकमिंग फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

रियलमी के इस फोन को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर मॉडल नंबर RMX3627 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, Realme C33 का सिंगल-कोर स्कोर 274 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 1,269 प्वाइंट्स का है। लिस्टिंग से यह पता चल रहा है कि इसमें 1.82 GHz की पीक फ्रीक्वेंसी के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा। यह Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Realme C33 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो रियलमी सी 33 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह एक Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम की पेशकश करता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः 5,00 रुपये से भी कम में ले जाईए ओप्पो का धाकड़ फोन, Flipkart पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Realme C33 के कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए रियलमी C33 में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढेंः Vivo Y56 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, धांसू फीचर्स से है लैस

कनेक्टिविटी के तौर पर रियलमी सी 33 में यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और अन्य कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर काम कर करता है। कंपनी ने अपने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड में उपलब्ध है।

First published on: Feb 19, 2023 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.