Realme 11 Pro series: रियलमी ने पिछले दिनों (17 मई) अपने नए स्मार्टफोन रियलमी एन 53 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस डिवाइस को एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। इसकी कीमत 9 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह अपनी रियलमी 11 प्रो सीरीज को जून में भारत में पेश करेगी। इसका लैंडिंग पेज भी कुछ दिनों से रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब, इस अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इससे संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा।
Realme 11 Pro series की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रियलमी 11 प्रो सीरीज पेज केवल पुष्टि करता है कि इसमें OIS सपोर्ट वाला 200MP Samsung ISOCELL HP3 सेंसर होगा। पेज में यह भी कहा गया है कि 4x इन-सेंसर जूम के साथ 200 मेगापिक्सल कैमरे से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।
Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+
आपको बता दें कि इस सीरीज में दो मॉडल रीयलमे 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो + शामिल होंगे। दोनों फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। इससे इससे स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं।
दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर दोनों डिवाइस में Dimensity 7050 चिपसेट दिया गया है।
संभावना है कि, रियलमी 11 प्रो भारतीय बाजार में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज जैसे ऑप्शन्स में दस्तक देगा। दूसरी ओर, रियलमी 11 प्रो प्लस के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। दोनों फोन Android 13 ओएस और Realme UI 4.0 पर चलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जल्द दे सकता है मार्केट में दस्तक
कैमरा और बैटरी
रियलमी 11 प्रो में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर देखने को मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
दूसरी ओर रियलमी 11 प्रो प्लस में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट वाला 200-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी गदी गई है। प्रो मॉडल 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि प्रो+ 100W चार्जिंग ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।