Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 10, जानें कीमत और खासियत

Realme 10: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चलिए इस फोन […]

Realme 10
Realme 10

Realme 10: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Realme 10 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी अपने इस दमदार स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई मिलती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 33W की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह महज 28 मिनट में बैटरी को 50 फीसदी तक चार्ज कर देती है।

ये भी पढ़ें: तहलका मचाने आ रहा है पोको का यह धांसू स्मार्टफोन, जानें खासियत

कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है और दूसरा लेंस 2MP का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी के इस दमदार स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। यह फोन 7.95mm पतला है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सबसे पतला फोन है। इस फोन का कुल वजन 178 ग्राम है। बता दें कि यह एक 4जी फोन है।

रियलमी 10 की कीमत (Realme 10 price in india)

कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट समेत तमाम स्टोर से होगी।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy S22 5G पर भारी छूट, ऑफर आज तक

इस फोन पर ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी जिसके बाद फोन की कीमतें क्रमशः 12,999 रुपये और 15,999 रुपये हो जाएंगी।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.