POCO X5 5G: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने पिछले महीने पोको एक्स 5 5जी और पोको एक्स 5 प्रो 5जी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। पोको ने POCO X5 Pro को भारतीय मार्केट में भी पेश किया था। अब कंपनी अपने पोको एक्स 5 को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।
POCO X5 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
पोको ने ट्वीट करके पोको एक्स 5 5जी को भारत में लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में यह स्मार्टफोन 14 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।
All eyes are on the All Star. 👀
Latest in line, the POCO X5 5G is all set to launch on 14th March at 12PM on @flipkart.
Save this link now 👉🏿 https://t.co/uMfXEeRzFu#The5GAllStar pic.twitter.com/0208FTsVO9— POCO India (@IndiaPOCO) March 9, 2023
खास प्रोसेसर से होगा लैस
POCO X5 स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में Redmi Note 12 5G से काफी मिलता-जुलता है लेकिन यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कंपनी ने POCO X5 की कीमत को भी टीज किया किया है। इस टीजर को शेयर करने के लिए पोको ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
We delivered MADness for every segment in the year 2023 except for one.
Guess what is coming neXt? 👀
Stay tuned, revealing soon. 😈 pic.twitter.com/e7a9ye5WPK
— POCO India (@IndiaPOCO) March 8, 2023
POCO X5 5G की भारत में क्या होगी?
पोको इंडिया ने टीजर के माध्यम से खुलासा किया है कि अपकमिंग पोको एक्स 5 की कीमत भारत में 20 हजार रुपये से कम होगी। जबकि, पोको ने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट (6GB + 128GB) को वैश्विक बाजार में $249 (लगभग 20,500 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। आइये अब पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः होली खत्म पर ऑफर नहीं! इस दिन से शुरू होगी Flipkart Big Saving Days Sale, सैमसंग फोन पर बड़ी छूट
ऐसे हैं POCO X5 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
POCO X5 में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूश के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज और 8GB तक LPDDR4X रैम दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ प्री-लोडेड है।
ये भी पढ़ेंः Samsung ने चुपके से लॉन्च कर दिया 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, कीमत भी कम
POCO X5 5G: कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे देती है। जिसमें 48MP का मेन कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह बैटरी USB टाइप-सी पोर्ट पर 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः नए रंग में रंगा Redmi 10 स्मार्टफोन, अब 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। POCO X5 ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसका डाइमेंशन 165.88×76.21×7.98mm और वजन 189 ग्राम है।