Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

POCO M4 5G पर बंपर डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर होगा 11 हजार से ज्यादा छूट का फायदा!

POCO M4 5G Price Discounts: भारतीय बाजार में पोको के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले कई लोग हैं। बात आए जब एक बजट फ्रेंडली 5जी फोन को खरीदने की तब भी कई लोग पोको के स्मार्टफोन को खरीदने की इच्छा रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो पोको का बजट में आने […]

poco m4 5g 6gb 128gb, poco m4 5g price, poco m4 5g price in india, poco m4 5g amazon, poco m4 5g review, poco m4 5g 4 64, poco m4 5g launch date in india, poco m4 5g 128gb,

POCO M4 5G Price Discounts: भारतीय बाजार में पोको के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले कई लोग हैं। बात आए जब एक बजट फ्रेंडली 5जी फोन को खरीदने की तब भी कई लोग पोको के स्मार्टफोन को खरीदने की इच्छा रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो पोको का बजट में आने वाला 5जी फोन खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए काम की जानकारी हो सकती है।

आज हम आपके लिए पोको का ऐसा 5जी फोन लेकर आए हैं जिसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। दरअसल, हम पोको एम4 5जी स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, जिस पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

POCO M4 5G Price Discount & Offers

पोको एम4 5जी स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। बिना किसी ऑफर को अप्लाई करके आप फोन को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि, ऑफर्स को अप्लाई करके फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ के कैमरा ब्लर की हुई पुष्टी, ऐसे होगी समस्या दूर

POCO M4 5G Bank Offers

पोको एम4 5जी पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके जरिए फोन की कीमत पर छूट पाई जा सकती है। एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड पर फ्लैट 1,250 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा कोटक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट मिल रही है। जबकि, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक मिल रहा है।

POCO M4 5G Exchange Offer

पोको एम4 5जी को सस्ते में खरीदने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं। इस फोन पर 11,450 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। किसी ऐसे पुराने फोन को चेंज करके आप ऑफर का लाभ पा सकते हैं जो अच्छे कंडिशन में आता हो। सफलतापूर्वक ऑफर अप्लाई होने पर पोको एम4 5जी की कीमत आपके लिए सिर्फ 549 रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 04, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.