POCO F5 5G: पोको अपने नए स्मार्टफोन F5 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही दस्तक दे सकता है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां आती रही है। अब, इस बारे में खुद पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने पोको एफ 5 के बारे में कुछ जानकारियां दी है। टंडन ने एक बात-चीत के दौरान इसके कलर ऑप्शन का खुलासा किया है।
हिमांशु टंडन ने क्या कहा?
हिमांशु टंडन ने टेक इन्फ्लुएंसर राजीव मखनी से बात करते हुए कहा कि, ‘F5 5G भारत में POCO की ओर से एक प्रीमियम पेशकश होगी और यह दो कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध होगा।’
POCO F5 5G के स्पेसिफिकेशन
पोको F5 5G बेस वेरिएंट के रूप में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें 12GB रैम ऑप्शन भी होने की उम्मीद है। इससे साफ होता है कि फोन 128 स्टोरेज के साथ नहीं आएगा। कैमरे को लेकर खबर है कि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल होगा
ये भी पढ़ेंः Nothing Phone (2) मार्केट में जल्द देगा दस्तक! कंपनी ने दी जानकारी
टंडन ने दावा किया कि F5 5G ने AnTuTu पर लगभग एक मिलियन स्कोर किया था, जो स्नैपड्रैगन 7-सीरीज चिप वाले फोन द्वारा अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी की संभावना का भी संकेत दिया। डिवाइस Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ MIUI 13 के साथ आ सकता है।
Redmi Note 12 Turbo का होगा रिब्रांडेड वर्जन
खबरों की माने तो कंपनी पोको एफ 5 5जी को भारत में Redmi Note 12 Turbo के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। नोट 12 टर्बो को चीन में हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।