POCO C55: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने हाल ही में भारत अपना नया स्मार्टफोन POCO C55 को लॉन्च किया है। अब इस फोन की बिक्री आज यानी 28 फरवरी से शुरू हो गई है। ग्राहक पोको के इस स्मार्टफोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। पोको के इस एंट्री लेवल फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में…
POCO C55: 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदें
बता दें कि कंपनी ने POCO C55 को दो स्टोरेज- 4GB+64GB और 6GB+128GB वैरिएंट में पेश किया है। जिसकी कीमत क्रमशः 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर की पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट से प्राप्त कर सकते हैं। चलिए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ेंः शाओमी ने Xiaomi 13 Pro की कीमत का किया खुलासा, बिक्री इस दिन से होगी शुरू
ऐसे हैं POCO C55 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको के इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.71-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आती है। पोको का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट और IP52 स्प्लैश-रेसिस्टेंस रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल-सिम, 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1 और GPS का सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें तो इस पोको सी 55 में फोटोग्राफी के लिए डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस धांसू स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः 50,000 वाला इंफिनिक्स का 5जी फोन 12,000 रुपये से भी कम में, मिलेगा 200MP कैमरा
POCO C55: मिलेगा 5000mAh की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। POCO C55 पावर ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और कूल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें