Pebble Frost Pro and Crest Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते वियरेबल और ऑडियो ब्रांडों में से एक पेबल ने अपनी दो स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। एक नाम पेबल फ्रॉस्ट प्रो और दूसरे का नाम पेबल क्रेस्ट है। दोनों ही स्मार्टवॉच कई फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई है। आइए पेबल फ्रॉस्ट प्रो और पेबल क्रेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत जानते हैं।
Pebble Frost Pro and Pebble Crest Price
भारत में पेबल फ्रॉस्ट प्रो स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है। इसके सैलामैंडर ऑरेंज, जेट ब्लैक, विंटर ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। जबकि, पेबल क्रेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 रुपये है। इस वॉच की सैलामैंडर ऑरेंज, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक और सनराइज येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेंः Lava Agni 2 5G फिर से हुआ आउट ऑफ स्टॉक! ताबड़तोड़ बिके सारे फोन, जानिए फीचर्स
Pebble Frost Pro and Pebble Crest Availability
उपलब्धता की बात करें तो पेबल फ्रॉस्ट प्रो स्मार्टवॉच और पेबल क्रेस्ट स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप pebblecart.com और Flipkart.com पर के जरिए इन स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं।
Pebble Frost Pro Specifications
पेबल ने नई पेबल फ्रॉस्ट प्रो स्मार्टवॉच के साथ अपने स्मार्टवॉच कलेक्शन का विस्तार किया है। इस वॉच में 1.96 इंच का डिस्प्ले है। इसमें रेक्टेंगुलर डायल, मैटेलिक बॉडी और रोटेटिंग क्राउन है। इसमें एआई वॉयस असिस्टेंट जैसे- गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलता है।
कॉलिंग के लिए वॉच में ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है। इसके जरिए यूजर्स को डायरेक्ट कॉल करने और रिसीव करने का ऑप्शन मिलता है। ये वॉच आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों को सपोर्ट करती है। इसमें एसपीओ2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई स्मार्ट हेल्थ ट्रैकर्स भी हैं।
इसके अलावा वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड भी हैं। इसमें वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट 250 एमएएच की बैटरी है। दावा है कि ये वॉच की बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग सक्षम होने पर पांच दिनों तक और बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिनों तक चल सकती है।
Pebble Crest Specifications
पेबल क्रेस्ट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो वॉच में 2.02 इंच के आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600निट्स पीक ब्राइटनेस है। वॉच में Pebble Frost Pro के जैसे ही स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर्स हैं। इस वॉच में 240mAh बैटरी है, जिसे लेकर दावा है कि फुल चार्जिंग पर ये ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 5 दिन और बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिन तक चल सकती है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें