Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा भारत में दस्तक

Oppo Reno 10 series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को लॉन्च करने करने की तैयारी पर कम कर रहा है। इस लाइनप में तीन मॉडल रेनो 10, 10 प्रो और 10 प्रो+ शामिल होंगे। कंपनी आने वाले हफ्तों में चीन के बाहर कई बाजारों में रेनो 10 सीरीज को पेश करने करने तैयारी में है। […]

Oppo Reno 10 series

Oppo Reno 10 series: ओप्पो अपनी रेनो 10 सीरीज को लॉन्च करने करने की तैयारी पर कम कर रहा है। इस लाइनप में तीन मॉडल रेनो 10, 10 प्रो और 10 प्रो+ शामिल होंगे। कंपनी आने वाले हफ्तों में चीन के बाहर कई बाजारों में रेनो 10 सीरीज को पेश करने करने तैयारी में है। इस बीच ब्रांड ने पुष्टि की है कि पोलैंड के बाजारों में ओप्पो रेनो 10 सीरीज जुलाई में लॉन्च होंगी। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि रेनो 10 सीरीज भारतीय बाजार में जून के तीसरे सप्ताह तक लॉन्च हो सकती है।

Oppo Reno 10 series के स्पेसिफिकेशन्स

चीन में उपलब्ध रेनो 10, 10 प्रो और 10 प्रो+ क्रमशः स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंसिटी 8100 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक बाजार में जाने वाले तीन मॉडल मुख्य रूप से डिस्प्ले, रियर डिजाइन, कैमरा और चिपसेट अलग होंगे।

वैश्विक बाजार के लिए, ओप्पो रेनो 10 में कथित तौर पर डाइमेंशन 7050 चिप होगी, और रेनो 10 प्रो में स्नैपड्रैगन 778G SoC होगा। यह देखा जाना बाकी है कि वैश्विक रेनो 10 प्रो+ में इसके चीनी वेरिएंट की तरह स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 होगा या नहीं।

यह भी पढ़ेंः ANC टेक्नोलॉजी के साथ Oraimo FreePods 4 Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1599 रुपये

एक नए लीक के मुताबिक, भारत सहित वैश्विक बाजार के लिए ओप्पो रेनो 10 प्रो में 2412 x 1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का कव्र्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करेगा। रेनो 10 प्रो को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर होगा, जिसे 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी होगा।

कैमरे को लेकर कहा गया है कि डिवाइस के रियर कैमरा सिस्टम में बड़े 1/1.56-इंच सेंसर, f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

First published on: Jun 07, 2023 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.