Saturday, 25 January, 2025

---विज्ञापन---

OnePlus Nord 3 5G की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक, मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 एसओसी और 16GB रैम!

OnePlus Nord 3 5G Launch Date in India: वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में आ सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2 के उत्तराधिकारी के रूप में वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की मार्केट में एंट्री होने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर […]

oneplus nord 3 official website, oneplus nord 2, oneplus nord 3 amazon, oneplus nord 3 review, oneplus nord 3 lite, oneplus nord 3 news, oneplus nord 3 ce,

OnePlus Nord 3 5G Launch Date in India: वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में आ सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2 के उत्तराधिकारी के रूप में वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की मार्केट में एंट्री होने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले वनप्लस नॉर्ड 3 5जी को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जहां से फोन के बारे में काफी कुछ पता चला है।

अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और उससे पहले ही लेटेस्ट नवीनतम नॉर्ड सीरीज का स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर सामने आया है। इसके मुताबिक फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC पर चलेगा, जिसको 16GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा।

गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर दिखा वनप्लस नॉर्ड 3 5जी

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी के वनप्लस ऐस 2वी के रीब्रांडेड संस्करण के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस आगामी फोन को CPH2493 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चलता है। हैंडसेट में 15.06GB रैम मिल सकता है, जो ऑन पेपर 16GB तक ट्रांसलेट के साथ हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Smart Watch Under 1500: बजट है कम? ये हैं किफायती और बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

OnePlus Nord 3 5G Specifications (Leaked)

वनप्लस Nord 3 5G को लेकर कहा जा रहा है कि Android 13 पर ColorOS 13 के साथ टॉप पर काम करेगा। इस फोमन में 6.74-इंच (1,240×2,772 पिक्सल) 2.5D AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में 16GB और 512GB तक स्टोरेज है।

दरअसल, ये फोन OnePlus Ace 2V का रीब्रांडेड संस्करण कहलाया जा रहा है। भारत में इसे इस साल 2023 मार्च में चीन में CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) के शुरुआती मूल्य टैग के साथ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लॉन्च किया गया था।

अन्य फीचर्स की बात करें तो OnePlus Ace 2V में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ है। इसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 11, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.