OnePlus Phone Offer: बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार वनप्लस अपने एक धाकड़ फोन पर बंपर ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपने 55 हजार रुपये की MRP वाले 5G फोन को भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ बेच रही है। कंपनी अपने जिस धांसू स्मार्टफोन पर ऑफर दे रही है उसका नाम OnePlus 9 5G है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…
OnePlus Phone Offer
वनप्लस (OnePlus) एक बार फिर यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 55 हजार रुपये की MRP वाले 5G फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हम जिस हैंडसेट की बात कर रहे हैं, उसका नाम OnePlus 9 5G है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 54,999 रुपये है। सेल में फोन 21% डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि OnePlus 9 5G की असली कीमत 54,999 रुपये है। लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन को सेल में 21% डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में बेच रही है। इसके साथ ही Mobikwik वॉलेट यूजर्स को MBK2000 कोड इस्तेमाल करने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इस ऑफर के बाद वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत 40,999 रुपये हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड से लैस स्मार्टवॉच, कीमत भी कम
यहीं नहीं फोन की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कंपनी 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। है न कमाल का डील? चलिए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
OnePlus 9 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर कर रही है। फोन 12 जीबी तक की LPDDDR5 रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट लगा हुआ है। हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।
ये भी पढ़ेंः महिला दिवल पर अपनों को गिफ्ट करें सैमसंग के ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में
कैमरा और बैटरी
अब कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 4500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65T वॉर्प चार्जिंग के साथ आती है।