---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक, इस दिन होगा लॉन्च

OnePlus 11R 5G: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस बाजार में एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी अब बाजार में एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गए हैं। […]

OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 5G: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस बाजार में एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी अब बाजार में एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गए हैं। आइये जानते हैं इसके संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

कहा जा रहा है वनप्लस अपने इस नए स्मार्टफोन OnePlus 11R को इस साल की दूसरी तिमाही तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने भारत में सिर्फ OnePlus 11 की लॉन्च की तारीख का ऐलान किया है।

OnePlus 11R 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट होगा। प्रोसेसर के लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ Adreno GPU मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की सेल शुरू, जानें कीमत-फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का पहला कैमरा, 12MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। चाइना 3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक, OnePlus 11R में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 100W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Poco 5G Phone: मात्र 2,199 रुपये में खरीदें 24000 वाला पोको का धाकड़ 5जी फोन, जानें ऑफर्स डिटेल्स

OnePlus 11R की संभावित कीमत

कीमत की बात की जाए तो OnePlus 11R के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में अनुमानित कीमत 35,000 और 40,000 होगी। वहीं 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये होगी।

First published on: Jan 20, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.