Nothing Phone 2 Launch Price In India: नथिंग फोन 2 11 जुलाई को भारत सहित वैश्विक बाजारों में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आते रहे हैं। साथ ही हाल ही में इसकी कीमत भी लीक हुई है। अब, एक नए लीक में इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Nothing Phone 2 की कीमत
दरअसल, जाने-माने टिप्स्टर योगेश बरार ने नथिंग फोन 2 की कीमत को लेकर कहा है कि भारत में नथिंग फोन 2 की कीमत 42 हजार रुपये या 43 हजार रुपये हो सकती है। डिवाइस पहले से ही 2 हजार रुपये की रिफंडेबल जमा राशि के साथ फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। नथिंग फोन 2 दो कलर ऑप्शन्स- व्हाइट और डीप ग्रे/ब्लैक में आएगा।
पिछले लीक्स के मुताबिक, नथिंग फोन 2 भारतीय बाजार में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑप्शन्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आएगा। यूरोप में 256GB स्टोरेज वेरिएंट को यूरोप में EUR 729 (लगभग 65,600 रुपये) में सूचीबद्ध किया जाएगा। जबकि, 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 849 (लगभग 76,500 रुपये) बताई गई है।
यह भी पढ़ेंः 7250 mAh बैटरी, 11.5-इंच डिस्प्ले के साथ Honor ने पेश किया सस्ता टैबलेट, जानें डिटेल्स
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार, नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले होगा, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz का अडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित होगा।
इसके अलावा, यह अपकमिंग डिवाइस आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 आधारित नथिंग ओएस 2.0 पर काम करेगा। साथ ही कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि, नथिंग फोन 2 को 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Vivo V27 4G की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
कैमरे की बात करें तो, नथिंग फोन 2 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
इसके साथ ही कंपनी ने नथिंग फोन 2 की बैटरी क्षमता की भी पुष्टि कर दी है। ब्रांड ने कहा है कि, नथिंग फोन 2 में पुराने मॉडल नथिंग फोन 1 से 47 mAh बैटरी अधिक होगी। इससे साफ हो जाता है कि फोन 2 में 4,700mAh की पावरफुल बैटरी होगी क्योंकि, फोन 1 में 4500 mAh की बैटरी दी गई है।