Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

Vivo V27 4G की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा! स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक

Vivo V27 4G Launch Date Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपने V27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड इसके 4G वेरिएंट को भारत सहित वैश्विक बाजारों में पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है। हाल ही में Vivo V27 4G […]

Vivo V27 4G

Vivo V27 4G Launch Date Price In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपने V27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड इसके 4G वेरिएंट को भारत सहित वैश्विक बाजारों में पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है। हाल ही में Vivo V27 4G को Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे इस अपकमिंग फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आए।

अब, 91mobiles की एक रिपोर्ट से इसके लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। टिपस्टर इशान अग्रवाल की जानकारी के आधार पर 91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V27 4G को इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

लीक के अनुसार, स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, बरगंडी और ब्लैक में पेश किया जाएगा। डिवाइस की रेंडर इमेज से एक फ्लैट बैक डिजाइन का पता चलता है, जिसमें दो बड़े सर्कुलर रिंग होते हैं, जिसमें एक डुअल कैमरा सेटअप होता है। इसमें सर्कुलर रिंग के बगल में एक एलईडी फ्लैश होता है।

यह भी पढ़ैेंः Realme Narzo 60 5G सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 17999 रुपये से शुरू

फोन के फ्रंट में सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है, जबकि स्क्रीन पैनल के निचले हिस्से में ध्यान देने योग्य चिन है। Vivo V27 4G प्लास्टिक बैक के साथ आता है और इसमें वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन (इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ) दाईं ओर स्थित है। आइए लीक हुए स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

Vivo V27 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

उम्मीद है कि, वीवो के इस स्मार्टफोन में में 6.64-इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G85 SoC द्वारा संचालित होगा।

मेमोरी और स्टोरेज के मामले में, वीवो V27 4G सिंगल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स रैम को 6 तक बढ़ा सकेंगे। कैमरे के मोर्चे पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 के लॉन्च के बाद सस्ता हुआ OnePlus Nord CE 2 5G! जल्द खरीदें

वीवो वी 27 4जी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच OS 13 कस्टम स्किन पर काम करेगा। इस फोन का वजन 190 ग्राम और माप 164×76.2x8mm होगा। इसके अलावा डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आएगा।

फिलहाल, वीवो V27 4G स्मार्टफोन की कीमत सामने नहीं आई है। साथ ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

First published on: Jul 07, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.