Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Phone-1 की तुलना में Nothing Phone-2 में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर पर जुलाई में लॉन्च करेगा। इसे नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन 2 का डिजाइन पुराने मॉडल के समान होने की उम्मीद है। हाल ही में […]

Nothing Phone 2

Nothing Phone 2 Display Size: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर पर जुलाई में लॉन्च करेगा। इसे नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन 2 का डिजाइन पुराने मॉडल के समान होने की उम्मीद है। हाल ही में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था, अब कंपनी ने नथिंग फोन 2 की बैटरी और डिस्प्ले के साथ कुछ अन्य जानकारी दी है।

Nothing Phone 2 में होगा बड़ा डिस्प्ले

ब्रांड ने ट्विटर के जरिए खुलासा करते हुए बताया है कि नथिंग फोन 2 का डिस्प्ले नथिंग फोन 1 की तुलना में 0.15 इंच बड़ा होगा। कंपनी की फोन 1 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले ऑफर करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग फोन 2 में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी।

इसके साथ ही बैटरी को लेकर कहा गया है कि फोन 2 में मिलने वाली बैटरी पुराने मॉडल से 200mAh बड़ी होगी। जैसा कि फोन 1 में 4,500mAh की बैटरी देखने को मिलती है तो ऐसे में हम कह सकते हैं कि आने वाले फोन 2 में 4,700mAh मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

हालांकि, बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी होने के बावजूद, फोन 2 का कार्बन फुटप्रिंट 53.45 किलोग्राम है, जो फोन 1 की तुलना में 5 किलोग्राम कम है।

Nothing Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स

अभी तक सामने आई खबर के मुताबिक, नथिंग फोन 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC द्वारा संचालित होगा। वहीं, कैमरे की बात करें तो संभावना है कि इस अपकमिंग फोन 2 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।

कंपनी इसे विभिन्न कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है। इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB के तीन मॉडल आ सकता है। फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

First published on: Jun 01, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.