Nothing Ear 2 Black color variant: नथिंग ने वैश्विक बाजार में अपने नथिंग ईयर 2 TWS Earbuds को नए ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब, ग्राहक ईयरबड्स को कुल दो कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। आइये इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं…
Nothing Ear 2 Earbuds ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च
नथिंग फोन 2 ईयरबड्स को भारतीय बाजार में नए ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत पहले से मौजूद व्हाइट कलर ऑप्शन के समान है। ग्राहक नथिंग ईयर 2 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे। नए ब्लैक कलर ऑप्शन बिक्री के लिए 21 जुलाई से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, जिन ग्राहकों ने नथिंग फोन (2) का प्री-ऑर्डर किया है, उनके पास 11 जुलाई से 20 जुलाई तक नथिंग ईयर (2) ब्लैक खरीदने का विशेष अवसर होगा।
Dark and mighty.
Say hi to Ear (2) black.
Available for a limited time only at https://t.co/pLWW07l8G7 pic.twitter.com/V6kdvGqv2O
— Nothing (@nothing) July 6, 2023
Nothing Ear 2 के स्पेसिफिकेशन्स
कीमत के साथ ही नथिंग ईयर 2 के ब्लैक कलर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी व्हाइट वेरिएंट के समान है। नथिंग ईयर 2 में 11.6mm कस्टम ड्राइवर और 40dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन है, जिसके जरिए स्पष्ट साउंड का अनुभव मिलता है। प्रत्येक बड में 2 AI-सपोर्ट माइक्रोफोन हैं, जो टच कंट्रोल के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ेंः 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ NoiseFit Fuse Plus भारत में लॉन्च, जानें कीमत
बैटरी लाइफ की बात करें तो Nothing Ear (2) एक बार चार्ज करने के बाद 36 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है। यह फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी दावा करती है कि ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे तक चलते हैं। इसमें 485 mAh की बैटरी लगाई गई है।
अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो ये ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिला है। जबकि, चार्जिंग केस IP55 रेटिंग के साथ है।