Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

Nokia G42 5G और Nokia G310 5G स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Nokia G42 5G, Nokia G310 5G: स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया अपने दो नए स्मार्टफोन Nokia G42 और Nokia G310 5G पर काम कर रहा है। नोकिया जी 42 को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था और अब, यह ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी के डेटाबेस में दिखाई दिया है। इसके साथ ही Nokia G310 […]

Nokia G42 5G, Nokia G310 5G

Nokia G42 5G, Nokia G310 5G: स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया अपने दो नए स्मार्टफोन Nokia G42 और Nokia G310 5G पर काम कर रहा है। नोकिया जी 42 को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था और अब, यह ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी के डेटाबेस में दिखाई दिया है। इसके साथ ही Nokia G310 5G मॉनीकर वाले एक और Nokia फोन को भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला है।

Nokia G42 5G और Nokia G310 5G को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिला

ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से पुष्टि होती है कि मॉडल नंबर TA-1573 और TA-1591/TA-1581 वाले नोकिया फोन नोकिया G310 5G और नोकिया G42 5G नाम के साथ मार्केट में दस्तक देंगे। ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट का खुलासा करने के अलावा, दोनों फोन की ब्लूटूथ लिस्टिंग से उनके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।

लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया G42 5G और नोकिया G310 5G में वी-शेप नॉच के साथ 6.5 इंच का एलसीडी पैनल देखने को मिलेगा। स्क्रीन 720 x 1612 पिक्सल के एचडी+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 ग्लास प्रोटेक्शन से लैस होगी।

यह भी पढ़ेंः Honor 90 Lite 5G की कीमत का खुलासा, डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ इस दिन देगा दस्तक

स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट से होगा लैस

हुड के नीचे दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट होगा। दोनों डिवाइस Android 13 OS के साथ प्रीलोडेड आएंगे।

कैमरा और बैटरी का खुलासा नहीं

गीकबेंच पर Nokia G42 5G को 4 जीबी रैम के साथ स्पॉट किया गया था। अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 6 जीबी रैम वर्जन में भी आएगा और 128 जीबी तक स्टोरेज होगा। फिलहाल नोकिया के इन दोनों फोन के कैमरा और बैटरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

First published on: Jun 19, 2023 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.