Saturday, 16 November, 2024

---विज्ञापन---

4000mAh बैटरी के साथ Nokia C12 Plus भारत में लॉन्च, कीमत बेहद कम

Nokia C12 Plus Launch In India: नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia C12 Plus को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 4000mAh की पावरफुल बैटरी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम रखी है। यहां हम नोकिया के इस नए फोन […]

Nokia C12 Plus Launch In India

Nokia C12 Plus Launch In India: नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia C12 Plus को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 4000mAh की पावरफुल बैटरी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम रखी है। यहां हम नोकिया के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स सहित कीमत की जानकारी देंगे।

ऐसे हैं Nokia C12 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

इस नए स्मार्टफोन में एचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह एक यूनिसोक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज पर 2 जीबी तक रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः POCO C51 भारत में 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह स्मार्टफोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता है और इसमें वायर्ड ईयरफोन प्रेमियों के लिए 3.5mm ऑडियो जैक भी है। कुल मिलाकर यूजर्स को स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Vivo T2 5G Series भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने 2 फोन किया टीज

Nokia C12 Plus की भारत में कीमत

जैसा कि ऊपर बताया, नोकिया ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट- 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में पेश किया है। इसकी कीमत 7999 रुपये रखी गई है। डिवाइस 3 कलर ऑप्शन- चारकोल, डार्क सियान और लाइट मिंट में उपलब्ध होगा।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 04, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.