Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Motorola Razr 40 Ultra की अब भारत में लॉन्च डेट ज्यादा दूर नहीं! इन खासियतों से होगा लैस

Motorola Razr 40 Ultra: सुर्खियों में रहने के बाद मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को इस हफ्ते की शुरुआत में रेजर 40 के साथ लॉन्च कर दिया। अब, मोटो रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने देश में रेजर 40 अल्ट्रा के लॉन्च […]

Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra: सुर्खियों में रहने के बाद मोटोरोला ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को इस हफ्ते की शुरुआत में रेजर 40 के साथ लॉन्च कर दिया। अब, मोटो रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने देश में रेजर 40 अल्ट्रा के लॉन्च को टीज किया है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा भारत में जल्द होगा लॉन्च

हाल ही के एक ट्वीट में, मोटोरोला ने भारत में रेजर 40 अल्ट्रा के लॉन्च का संकेत दिया। टीजर शेयर करते हुए मोटोरोला इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, एक #FLIPin’ शानदार गिफ्ट का इंतजार है।  भारत में जल्द आ रहा है। #FlipTheScript हालांकि, ब्रांड ने टीजर में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Motorola Razr 40 Ultra की खासियत

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 3.6 इंच का बाहरी डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो अब तक फोल्डेबल क्लैमशेल पर सबसे बड़ा है। कवर स्क्रीन में 1066 x 1056 px रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 10-बिट AMOLED पैनल है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ के कैमरा ब्लर की हुई पुष्टी, ऐसे होगी समस्या दूर

डिवाइस में इनर डिस्प्ले की साइज 6.69 इंच है जो एक LTPO AMOLED डिस्प्ले है। यह 165hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ FHD + रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। स्मार्टफोन अल्ट्रा-थिन ग्लास (यूटीजी) पैनल के साथ आता है जो पांच-लेयर सिक्योरिटी का दावा करता है और बंद होने पर कोई अंतर नहीं होता है। हैंडसेट हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Soc द्वारा संचालित है और 13MP अल्ट्रावाइड के साथ 12MP का मेन सेंसर मिलता है जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी दोगुना है।

भारत में क्या होगी कीमत? (Moto Razr 40 Ultra Price In India)

कीमत की बात करें तो संभावना है कि मोटोरोला अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 104,399 रुपये रखी सकती है। हालांक, ब्रांड ने अभी भारतीय वेरिएंट की कीमत के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चीन में इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB और 12GB रैम और 512GB में पेश किया गया है। दोनों की कीमत क्रमशः 5,699 CNY (लगभग 66,100 रुपये) और 6,499 CNY (लगभग 75,300 रुपये) रखी गई है।

First published on: Jun 05, 2023 10:00 AM