Motorola एक बार फिर मचाएगा धूम! बाजार में लॉन्च करेगा ये धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत 12,000 से कम
Moto G13 launch Price in India: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला मोबाइल फोन बाजार में अपनी मजबूत पकड़ को बरकरार रखने के लिए एक के बाद एक नए धांसू फोन लॉन्च कर रहा है। इसी तरह कंपनी एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, मोटोरोला भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटो G13 को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। यह फोन पहले से ही यूरोपीय बाजारों में दस्तक दे चुका है। फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत सहित लॉन्चिंग डेट के बारे में...
Moto G13 की भारत में क्या होगी कीमत?
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto G13 को भारत में 12,000 रुपये से कम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारतीय वेरिएंट की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने यूरोपीय बाजारों में इस फोन को सिंगल वेरिएंट- (4GB रैम और 128GB स्टोरेज) में पेश किया है, जिसकी कीमत EUR 179.99 (लगभग 16,000 रुपये) रखी है। यूरोप में यह फोन तीन- ब्लू लैवेंडर, मैट चारकोल और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं...
ये भी पढ़ेंः Oppo के मुड़ने वाले फोन को खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग, सारे यूनिट्स बिके
Moto G13: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो G13 के ग्लोबल वेरिएंट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस यह हैंडसेट मोटोरोला के MyUX इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी और एक अन्य सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला के इस धांसू फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 10W TurboPower वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः iQoo Z7 5G के लॉन्च के बाद iQoo Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, साथ में बंपर ऑफर
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.