---विज्ञापन---

iQoo Z7 5G के लॉन्च के बाद iQoo Z6 5G की कीमत में भारी कटौती, साथ में बंपर ऑफर

iQoo Z6 5G Price in india: आइकू ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z7 5G को लॉन्च किया था, इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। नया मॉडल को पेश करते ही कंपनी ने पुराने मॉडल iQoo Z6 5G की कीमत में भारी कटौती की है। साथ ही इस स्मार्टफोन […]

iQoo Z6 5G

iQoo Z6 5G Price in india: आइकू ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z7 5G को लॉन्च किया था, इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। नया मॉडल को पेश करते ही कंपनी ने पुराने मॉडल iQoo Z6 5G की कीमत में भारी कटौती की है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है। यानी अगर आप सस्ते में एक अच्छा 5जी फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए आइकू जेड6 5जी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। चलिए इस फोन पर मिल रहे ऑफर की पूरी जानकारी देते हैं।

कीमत में कटौती के बाद सभी मॉडल की प्राइस (iQoo Z6 5G Price in India)

कंपनी ने iQoo Z7 5G को भारत में लॉन्च करने के बाद पुराने मॉडल iQoo Z6 5G के सभी मॉडलों में 1,000 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद स्मार्टफोन के 4GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये की जगह 14,999 रुपये हो गई है। इसी तरह दाम में कटौती के बाद 6GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये और 8GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये हो गई है। चलिए अब इस फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर के बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ेंः 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला Vivo V27 फोन की बिक्री शुरु, 6,000 रुपये की भारी-भरकम छूट

बैंक ऑफर की जहां तक बात है तो अगर आप iQoo Z6 5G फोन को खरीदने के लिए HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। आइकू का यह स्मार्टफोन दो कलर- पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। चलिए अब इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…

ऐसे हैं iQoo Z6 5G स्पेसिफिकेशन्स

आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सेल रिजॉल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 240Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4X रैम ऑप्शन के साथ आता है। हैंडसेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स फनटच ओएस 12 पर बेस्ड एंड्रॉइड 12 पर चलता है।

ये भी पढ़ेंः 8GB रैम, 50MP कैमरा से लैस Moto G32 की सेल शुरू, मिल रहा बंपर ऑफर, जल्द करें ऑर्डर

कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1 और जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए हैं। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा शामिल है।

हालांकि, बोकेह कैमरा फोन के बेस वेरिएंट में नहीं दिया गया है। ये सिर्फ 6GB और 8GB मॉडल पर उपलब्ध है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 22, 2023 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.