LML Star: ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है। सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है। इसी कड़ी में एलएलएम ने भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर LML स्टार को पेश किया है। इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें सामने की तरफ एक डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन पर ऐप की मदद से कोई मैसेज, स्टेटस सेट किया जा सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में…
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
कंपनी के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर में सिंगल-स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके साथ ही इसके पिछले हिस्से में डुअल वर्टिकल टेललैंप्स की सुविधा दी गई है। इसके अलावा LML स्टार में 360-डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से हैप्टिक फीडबैक, एडजस्टेबल सीटिंग, ऑटो-हेडलैंप जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: लिगर ने पेश किया दो धांसू Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 100KM
बैटरी की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 4 किलोवाट की बैटरी के साथ उतारा है। कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 200Km से ज्यादा की दूरी तय करने में सक्षम है।
स्क्रीन पर दिखेगा आपका स्टेटस
इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह कोई स्टेटस सेट कर सकते हैं। ऐप का इस्तेमाल कर के स्टेटस सेट कर सकते हैं। इस फीचर को सामने की तरफ देखने से काफी अच्छा और रिच फील आता है। इस स्क्रीन पैनल के साथ आपको एक विंडस्क्रीन के नीचे LED हेडलैंप के साथ-साथ ट्विन LED DRLs भी देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:आधुनिक फीचर्स से लैस Ultraviolet F99 Electric Bike लॉन्च, जानें डिटेल्स
LML Star की कीमत
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से पर्दा नहीं हटाई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसकी डिलीवरी सितंबर 2023 तक शुरू कर सकती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें