Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

Kawasaki की यह धाकड़ बाइक देती है 210 km/h की टॉप स्पीड, कीमत इतनी की 10 splendor खरीद लो

Kawasaki Versys 650: लॉन्ग रूट क्रूजर बाइक का इंडियन मार्केट में अलग ही क्रेज है। लोग इन बाइक पर शिमला, मनाली जैसी पहाड़ी रास्तों का सफर करने का सपना रखते हैं। इसी कड़ी में Kawasaki की 650 सीसी इंजन की एक धाकड़ बाइक है Kawasaki Versys 650. आइए आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत […]

Kawasaki Versys 650 price, Kawasaki Versys 650 mileage, auto news, petrol bike
फाइल फोटो

Kawasaki Versys 650: लॉन्ग रूट क्रूजर बाइक का इंडियन मार्केट में अलग ही क्रेज है। लोग इन बाइक पर शिमला, मनाली जैसी पहाड़ी रास्तों का सफर करने का सपना रखते हैं। इसी कड़ी में Kawasaki की 650 सीसी इंजन की एक धाकड़ बाइक है Kawasaki Versys 650. आइए आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

डुअल चैनल ABS और 17 इंच अलॉय व्हील 

इस धांसू बाइक में डुअल चैनल ABS, 17 इंच अलॉय व्हील स्लिपर क्लच, स्टील फ्रेम, प्रीलोड दिए गए हैं। Kawasaki Versys 650 में 649 cc का दमदार इंजन है, यह बड़ा इंजन इसे खराब रास्तों, पहाड़ों, रेत आदि में चलने की हाई पावर देता है।

Kawasaki Versys 650 price, Kawasaki Versys 650 mileage, auto news, petrol bike

फाइल फोटो

 

यह मोटरसाइकिल 19.4 kmpl की माइलेज देती है

Kawasaki Versys 650 के फ्रंट में रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी और रियर में 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स मिलते हैं। इतना बड़ी इंजन होने के बावजूद यह मोटरसाइकिल 19.4 kmpl की माइलेज देती है। कावासाकी वर्सेज 650 का कुल वजन 219 kg है, इसमें 21 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

यह भी पढ़ेंTVS की इस बाइक ने बनाया बिक्री में रिकॉर्ड, खरीदने के लिए शोरूम के बाहर लाइन लगा रहे लोग

बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है

बाइक की सीट हाइट 845 mm का है। Kawasaki Versys 650 बाजार में शुरूआती कीमत 7.36 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में मिलता है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। जिससे लॉन्च रूट पर राइडर को जबरदस्त परफॅमेंस देता है।

लंबे हैंडलबार और सेंटर-सेट फुटपेग मिलता है

बाइक में तेज दिखने वाली स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जो इसे डिफरेंट लुक देता है। इसमें फॉर स्टेप एडजस्टेबल ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, लंबे हैंडलबार, सेंटर-सेट फुटपेग मिलता है। बाइक में लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन है। इसमें ऑफसेट रिमोट प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है।

यह भी पढ़ेंअपनी बाइक में इस पार्ट का रखें ख्याल, वरना खड़े-खड़े ही बाइक हो जाएगी कबाड़, जानें बचाव के तरीके

दिया गया है एंटी लॉकिंग सिस्टम 

यह बाइक बाजार में Triumph Tiger Sport 660, Honda CB500X और Suzuki V-Strom 650 XT को टक्कर देती है। Kawasaki Versys 650 65.7 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क देता है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम मिलता है।

अभी पढ़ेंटेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 25, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.