Electric Scooter: ऑटो एक्सपो 2023 में सभी ऑटो कंपनियां अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। इसी कड़ी में Joy E-Bike कंपनी ने भी अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जिस ई-स्कूटर को पेश की है उसका नाम Mihos है। यह स्कूटर दमदार फीचर्स से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…
Joy E-Bike Mihos के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
बैटरी की बात की जाए तो इस Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। जिसकी पावर 2.5 kWh है। इसके साथ 1500w के मोटर को जोड़ा गया है। इसके बैटरी को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज के मामले में भी यह स्कूटर कमाल का है। कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। स्पीड की बात करें तो यह मात्र 7 सेकंड से भी कम समय में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। यानी युवाओं के लिए भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद खास होने वाला है।
ये भी पढ़ें: बाजार में आया ऐसा धांसू स्कूटर, जो नहीं हो सकता चोरी
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें मिलने वाले स्मार्ट कनेक्टिविटी के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इसके सारे स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इस स्कूटर में कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रिवर्स मोड, जीपीएस सिस्टम और एंटीथेफ्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:बाजार में आया धांसू Electric Scooter, 7 सेकेंड में करेगी हवा से बात
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Electric Scooter Price in india)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च की है। ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें