Jio Cheapest Plan: क्या आपका भी रोजाना मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है? अगर हां, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? अगर जवाब ये है कि कम स्पीड के साथ इंटरनेट को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो अब इसकी जगह आप एक्सट्रा डेटा रिचार्ज को अपना सकते हैं।
दरअसल, रिलायंस जियो अपने ग्राहकों एक्सट्रा डेटा रिचार्ज प्लान (Extra Data Recharge Plan) ऑफर करता है। ऐसे में आप डेली डेटा खत्म होने पर भी डेटा को इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो के पास 15 रुपये का एक ऐसा ही डाटा एड ऑन प्लान है। आइए जियो के किफायती प्लान (Reliance Jio Cheapest Plan) के बारे में जानते हैं।
Reliance Jio Rs 15 Plan
जियो की ओर से 15 रुपये का डाटा एड ऑन प्लान ऑफर किया जाता है। ये ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसका इस्तेमाल आप मौजूदा प्लान के साथ भी कर सकते हैं। अगर आप डेली डाटा खत्म हो जाता है तो 15 रुपये के लिए रिचार्ज से 1GB डेटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 दिन की होती है। जबकि, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स इसमें शामिल नहीं है।
Jio Rs 25 Plan
15 रुपये के अलावा जियो के पास 25 रुपये का डाटा एड ऑन प्लान भी है। इस प्लान में 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा ये प्लान मौजूदा प्लान की वैधता के साथ एक्टिव रहता है। आप 25 रुपये के रिचार्ज से 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस प्लान में भी फ्री कॉलिंग और SMS का फायदा नहीं मिलता है।
Jio Rs 91 Plan
आप चाहें तो 28 दिनों की वैधता वाले प्लान को भी अपना सकते हैं। जियो की ओर से सिर्फ 91 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ डेटा, एसएमएस और कॉलिंग का फायदा दिया जाता है। इस प्लान के साथ डेली 0.1MB डेटा के अलावा 200MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। ये प्लान कुल 3GB डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री 50 SMS की सुविधा मिलती है।