Shahrukh Khan Car Collection: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। किंग खान की मूवी ‘जवान’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसे देखने के लिए सिनेमा घरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन क्या आपको पता है कि Shahrukh Khan महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में भी नंबर 1 हैं। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें हैं। उनके पास सबसे महंगी कार में लगभग 12 करोड़ कीमत की Bugatti Veyron है। यही नहीं उनके पास Hyundai की धाकड़ एसयूवी Creta है।
Rolls Royce Cullinan Black Badge भी है (Shahrukh Khan Car Collection)
Shahrukh Khan की नई मूवी jawan 7 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। जानकारी के अनुसार Shahrukh Khan के पास Rolls Royce Cullinan Black Badge, BMW i8, Customized Vanity Van- Volvo BR9, Bentley Continental GT और Toyota Land Cruiser जैसे धांसू कार हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इसमें स्पॉइलेर्स नहीं…’, Jawan को लेकर फैन ने किया ट्वीट तो Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब…
कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
फिलहाल Bugatti Veyron डिस्कंटीन्यू हो गई है। इस कार में 7993 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इसमें 1001.0 Bhp की पावर मिलती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस धाकड़ कार में 6.8 kmpl की माइलेज मिलती है।
37 लीटर का फ्यूल टैंक
यह केवल पेट्रोल वर्जन में आती है। यह कंपनी की 2 सीटर बेहद स्टाइलिश कार है। यह 16 सिलेंडर के पास आती है। इसमें 6000 rpm मिलता है। इस धांसू कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह कन्वर्टिबल कार है। जिसें 90 mm का जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह सुपर कार 2 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।
केवल एक वैरिएंट (Shahrukh Khan Car Collection)
वहीं, अभिनेता की Rolls-Royce Cullinan 5 सीटर कार है। यह केवल एक वैरिएंट में आती है। इस कार में 6750 cc का BS6 इंजन मिलता है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार में 560 लीटर का बूट स्पेस है।
9.5 kmpl की माइलेज
Rolls-Royce Cullinan में 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 563 Bhp की हाई पावर मिलती है। यह 5 सीटर कार केवल पेट्रोल वर्जन में आती है। कार सड़क पर 9.5 kmpl की माइलेज देती है। इसके अलावा शाहरुख खान के पास Mitsubishi Pajero, Land Rover Range Rover Sport, Audi A8 L, और BMW 7-Series जैसे धाकड़ कार हैं।