Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

itel S23 की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

itel S23 Launch Price In India: आईटेल अपना नया बजट स्मार्टफोन आईटेल एस 23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते दिन 5 मई को इस अपकमिंग फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई थी। अब, इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। आइये एक नजर डालते हैं आईटेल के […]

itel S23

itel S23 Launch Price In India: आईटेल अपना नया बजट स्मार्टफोन आईटेल एस 23 को लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते दिन 5 मई को इस अपकमिंग फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई थी। अब, इस फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। आइये एक नजर डालते हैं आईटेल के इस फोन पर…

itel S23 पेज अमेजन पर लाइव

अमेजन पेज पर आईटेल एस 23 को 8,xxx रुपये की कीमत पर 16 जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। यहां, 16 जीबी रैम में 8 जीबी ऑनबोर्ड रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम शामिल है।

itel S23 Page Live On Amazon

डिवाइस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। इसके निचले किनारे में एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक USB-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल होगा। डिवाइस के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम बटन और एक पावर की है, जो एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एकीकृत प्रतीत होता है।

आईटेल एस 23 के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, इसके साथ एक स्नैपर और एक एलईडी फ्लैश है।

यह भी पढ़ेंः 2 इंच HD स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Urban Nexus M smartwatch भारत में लॉन्च, कीमत 1,500 रुपये

कलर ऑप्शन

यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिवाइस की लॉन्च तिथि पर कोई शब्द नहीं है। जहां तक कीमत की बात है तो भारत में इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच होगी।

itel S23 के स्पेसिफिकेशन्स

91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, itel S23 में 6.6 इंच का LCD पैनल होगा जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। यह 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ भी आएगा। इसमें 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

आईटेल एस 23 एक 4जी डिवाइस होगा और यह शीर्ष पर आईटेल ओएस 8.6 यूआई के साथ एंड्रॉइड ओआईएस पर चलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध होगी। कैमरे के मोर्चे पर S23 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

First published on: Jun 06, 2023 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.