itel S23 Launch Price In India: आईटेल ने अपने नए स्मार्टफोन एस 23 को भारतीय बाजार में 10 जून को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन को एक बजट फोन के तौर पर पेश की है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए विस्तार से इस फोन पर एक नजर डालते हैं।
itel S23 की भारत में क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी ने आईटेल एस 23 की कीमत 8,799 रुपये रखी है और यह स्टारी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर में आता है। यह 14 जून से अमेजन से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस बजट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच है और टॉप पर सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन के व्हाइट कलर वेरिएंट में एक कलर चेंज होने वाला बैक पैनल है जो सूरज की रोशनी या यूवी किरणों के संपर्क में आने पर व्हाइट से पिंक में बदल जाता है।
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S22 की कीमत घटी, जानें नई कीमत और डिस्काउंट ऑफर
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक AI लेंस शामिल है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
हुड के तहत, यह फोन 1.6GHz ऑक्टा-कोर 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर और Mali G57 MP1 GPU से लैस है। इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम तकनीक और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth, एक USB-C port और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।