iQOO Z7i: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू ने अपना एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम iQOO Z7i है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका प्रोसेसर है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल अभी तक सैमसंग और वनप्लस ने भी अपने फोन में नहीं किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस नए धाकड़ स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…
बैटरी के साथ कैमरा भी शानदार
आईकू के लिए इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा से लैस ओप्पो के फोन पर 12,000 रुपये का भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
iQOO Z7i में 6.51 इंच की LCD IPS डिस्प्ले दी गई है जो 720X1600 पिक्सल के HD+रेजॉल्यूशन, 20:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB/6GB/8GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल में आता है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की ओर से इस फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।
ये भी पढ़ेंः 10,000 रुपये के अंदर आने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर बैटरी तक दमदार
सेल इस दिन से होगी शुरू
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने iQOO Z7i स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी सेल 20 मार्च से शुरू होगी। उम्मीद है कि आईकू अपने इस नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।