TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

चीन के बाद इस देश में लॉन्च हुआ iQOO Z7 5G और iQOO Z7x 5G, जानें कीमत-स्पेक्स

iQOO Z7 5G and Z7x 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइकू ने iQOO Z7 5G और iQOO Z7x 5G को पिछले महीने चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों फोन को आज यानी 4 अप्रैल को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि आइकू अपने इन दोनों […]

iQOO Z7 5G and Z7x 5G Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आइकू ने iQOO Z7 5G और iQOO Z7x 5G को पिछले महीने चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन दोनों फोन को आज यानी 4 अप्रैल को इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि आइकू अपने इन दोनों स्मार्टफोन को आने वाले हफ्तों में अन्य एशियाई बाजारों में लॉन्च कर सकती है। चलिए इंडोनेशियाई वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

iQOO Z7, Z7x: इंडोनेशिया में कीमत और उपलब्धता

आइकू ने इंडोनेशिया में iQOO Z7 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों फोन की कीमत क्रमशः IDR 4,099,000 (~$275) और IDR 4,699,000 (~$315) रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन- मैटेलिक ग्रे और मैट्रिक्स ब्लू शेड में खरीदा जा सकता है। ये भी पढ़ेंः 2,000 हजार रुपये से भी कम दाम में Noise ColorFit Icon 3 SmartWatch लॉन्च IQOO Z7x को भी इंडोनेशिया में दो वेरिएंट- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत IDR 3,099,000 (~ $ 207) और IDR 3,499,000 (~ $ 235) है। इसे मैटेलिक ग्रे और ट्रॉपिकल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z7, Z7x स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो iQOO Z7 5G और iQOO Z7x 5G में 6.64 इंच का एलसीडी पैनल है, जो बीच में स्थित पंच-होल के साथ है। स्क्रीन 2388 x 1080 पिक्सल के HD + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से दोनों फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 ओएस और फनटच ओएस 13 के साथ प्रीलोडेड आता है। प्रोसेसर के तौर पर iQOO Z7 5G स्नैपड्रैगन 782G और iQOO Z7 5G Z7x में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है। डिवाइस LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 8 जीबी वर्चुअल रैम से लैस हैं। Z7 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जबकि Z7x में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की दमदार बैटरी है। ये भी पढ़ेंः Realme ने Narzo N55 को किया टीज, बिक्री के लिए Amazon पर होगा उपलब्ध कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर दोनों फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, 4D वाइब्रेशन मोटर (Z7x), एक IR ब्लास्टर, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

कैमरा

कैमरे की जहां तक बात है तो कंपनी ने दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए Z7 में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW3 प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग यूनिट दिया गया है। वहीं, Z7x में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.