---विज्ञापन---

5,000mAh बैटरी के साथ आएगी iQOO Neo 8 Series, जानें लॉन्चिंग डेट

iQOO Neo 8 Series: स्मार्टफोन ब्रांड आइकू अपनी नियो 8 सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी ने सीरीज के हाई एंड स्मार्टफोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नियो 8 सीरीज की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड को टीज किया है। चलिए इसपर एक नजर डालते हैं… […]

iQOO Neo 8 Series

iQOO Neo 8 Series: स्मार्टफोन ब्रांड आइकू अपनी नियो 8 सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी ने सीरीज के हाई एंड स्मार्टफोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नियो 8 सीरीज की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड को टीज किया है। चलिए इसपर एक नजर डालते हैं…

iQOO Neo 8 Series कब होगी लॉन्च?

ब्रांड ने आज यानी 18 मई 2023 को अपकमिंग नियो 8 सीरीज के स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। कंपनी ने टीजर को अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट (एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट) पर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक, नियो 8 सीरीज चीनी मार्केट में 23 मई को दस्तक देगी। अब, चलिए इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं…

iQOO Neo 8 Series के स्पेसिफिकेशन

टीजर से पता चलता है कि सीरीज के नियो 8 और नियो 8 प्रो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग रेट को सपोर्ट करेगा।

iQOO Neo 8 Series Battery

चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि नियो 8 और नियो 8 प्रो को केवल 9 मिनट में 1 पर्सेंट से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही iQOO ने भी पुष्टि की है कि नियो 8 सीरीज में एक डेडिकेटेड इमेजिंग चिपसेट और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

खबरों के मुताबिक, iQOO Neo 8 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस होगा, जबकि नियो 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट होगा। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि नियो 8 सीरीज को भारतीय बाजार समेत अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च होगी।

First published on: May 19, 2023 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.