IQoo Neo 7 Pro 5G Release Date in India: भारत में बहुत जल्द आईक्यूओओ का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी की भारतीय बाजार में एंट्री हो सकती है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग लीक डिटेल्स भी सामने आ रही है।
जबकि, आईक्यूओओ इंडिया के सीईओ निपुन मार्या द्वारा भी आगामी सीरीज को लेकर एक टीज जारी किया जा चुका है। निपुन मार्या ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पिछले महीने कथित iQoo Neo 7 Series का टीज जारी किया था। इसमें पहले से लॉन्च हो चुका आईक्यूओओ Neo 7 5G भी शामिल हो सकता है।
IQoo Neo 7 Pro 5G Launch Date (Leaked)
बात करें अगर आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी के लॉन्चिंग की तो इसे लेकर एक जानें मानें टिपस्टर ने जानकारी साझा की है। पिछले दिनों टिपस्टर पारस गुगलानी ने एक ट्वीट से बताया कि आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी भारत में 20 जून 2023 को लॉन्च हो सकता है। साथ में संभावित कीमत, स्टोरेज और रैम समेत कलर का भी इशारा दिया।
ये भी पढ़ेंः Realme 10 Pro 5G: 108MP कैमरे वाला ये फोन हुआ सस्ता! जानिए ऑफर्स से कितनी मिल रही है छूट?
IQoo Neo 7 Pro 5G Price & Availability (Leaked)
टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक आईक्यूओओ निओ 7 प्रो का सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट पेश होगा। ये फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। भारत में आगामी फोन की कीमत 38 हजार से 42 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
IQoo Neo 7 Pro 5G Specs (Leaked)
आईक्यूओओ निओ 7 प्रो 5जी की सिर्फ लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। कई रिपोर्टों में आगामी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि फोन 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ होगा, जिसमें 144Hz तक की रिफ्रेश रेट स्क्रीन होगी। ये ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC पर चलेगा।
बैटरी और कैमरा की बात करें तो इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। ये फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) समेत ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होगा। इसमें मुख्य कैमरा Samsung ISOCELL GN5 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का होगा। जबकि, दो अन्य कैमरे 2-मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ होंगे।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें