iQOO Neo 7 Pro 5G: आइकू अपने नए स्मार्टफोन नियो 7 प्रो 5जी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस फोन को भारत में 4 जुलाई को पेश किया जाएगा। फोन में 6.78-इंच डिस्प्ले, 8GB रैम और बहुत कुछ है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 7 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आइकू के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 पिक्सल (FHD+) का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा।
कैमरे मोर्चे पर आइकू नियो 7 प्रो 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000mAh की बैटरी दिए जाने की पुष्टि की गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 10 series के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि, जानें लॉन्च डेट
यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओरिजिन OS 3 पर चलेगा। फोन का माप 164.81 x 76.90 x 8.50mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 202.00 ग्राम है।
iQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आइकू नियो 7 प्रो 5जी की सटीक कीमत की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी। हालांकि, इसकी कीमत से पर्दा लॉन्च के दौरान ही उठेगा। यह इंप्रेशन ब्लू, जियोमेट्रिक ब्लैक और पॉप ऑरेंज कलर ऑप्शन में आएगा।