Sunday, 17 November, 2024

---विज्ञापन---

12GB तक रैम ऑप्शन के साथ iQOO Neo 7 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

iQOO Neo 7 5G: अगर आप भी आइकू के नए फोन का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए खुशबरी है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन आइकू नियो 7 5जी को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धांसू फीचर्स के साथ उतारा है। चलिए विस्तार […]

iQOO Neo 7 5G, iQOO Neo 7 5G price in india, iQOO Neo 7 5G specifications, iQOO Neo 7, iQOO Phone
iQOO Neo 7 5G भारत में लॉन्च

iQOO Neo 7 5G: अगर आप भी आइकू के नए फोन का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए खुशबरी है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन आइकू नियो 7 5जी को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धांसू फीचर्स के साथ उतारा है। चलिए विस्तार से जानते हैं आइकू नियो 7 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।

iQOO Neo 7 5G की भारत में कीमत

भारत में आइकू Neo 7 की कीमत बेस 8GB/128GB मॉडल के लिए 28,499 रुपये रखी गई है, जबकि टॉप-एंड 12GB/256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 32,499 रुपये होगी। ग्राहक इस समय HDFC, ICICI और SBI सहित बैंकों के कार्ड का उपयोग करके 1,500 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर बंपर ऑफर! मात्र 649 रुपये में घर ले जाएं सैमसंग का धाकड़ 5जी फोन

यहां से खरीदें iQOO Neo 7 5G

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस हैंडसेट को iQOO ई-स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। कंपनी ने आइकू नियो 7 को दो कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू में पेश किया गया है। आपको बता दें कि भारत में लॉन्च किया गया आइकू नियो 7 5जी वर्जन चीन में लॉन्च किए गए ‘iQOO Neo 7 SE’ वेरिएंट जैसा ही है।

iQOO नियो 7 के स्पेसिफिकेशन्स

आइकू नियो 7 5जी में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्क्रिन 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC द्वारा संचालित है जिसे Mali G610 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः 4 कैमरा से लैस सैमसंग का धाकड़ फोन मात्र 26,999 रुपये में! असली कीमत 85,999 रुपये

5,000mAh बैटरी से लैस है iQOO Neo 7 5G

बैटरी की बात की जाए तो आइकू नियो 7 5जी में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो यूनिट शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर वाला 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Redmi, Realme, Poco को छुट्टी करने आया Vivo Y100, कीमत कम फीचर्स अनेक

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो आइकू नियो 7 5जी में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी, 5G और 4G LTE जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड फनटच OS 13 पर काम करता है। कंपनी ने iQOO Neo 7 5G के साथ Android 15 तक OS अपडेट का भी वादा किया है।

First published on: Feb 16, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.