-विज्ञापन-

Redmi, Realme, Poco को छुट्टी करने आया Vivo Y100, कीमत कम फीचर्स अनेक

Vivo Y100: वीवो ने भारतीय मार्केट में अपने नए फोन वीवो Y100 को लॉन्च कर दिया है। किया है। कंपनी का यह फोन एक मिड रेंज फोन है...

Vivo Y100: चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट में एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने भारत में अपना नया फोन वीवो Y100 को लॉन्च की है। वीवो का यह एक मिड रेंज फोन है। यानी अगर आप कम कीमत में एक धांसू स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

Vivo Y100 Price in India

कंपनी ने भारतीय बाजार में वीवो वाई 100 के एकमात्र 8जीबी/128जीबी मॉडल को पेश किया है। जिसकी कीमत  24,999 रुपये रखी गई है। वीवो का यह स्मार्टफोन आज यानी 16 फरवरी से ई कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ ही वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। सबसे खास बात है कि इस नए स्मार्टफोन पर अभी बैंक ऑफर भी मिल रहा है। ग्राहक कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंकों कार्ड से पेमेंट कर 1,500 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 4 कैमरा से लैस सैमसंग का धाकड़ फोन मात्र 26,999 रुपये में! असली कीमत 85,999 रुपये

Vivo Y100 Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो वीवो वाई 100 में 6.38-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही यह HDR10+ सर्टिफाइड है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900Soc के साथ 8 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो वाई 100 एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ बॉक्स फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

ये भी पढ़ेंः अमेजन पर बंपर ऑफर! मात्र 649 रुपये में घर ले जाएं सैमसंग का धाकड़ 5जी फोन

Vivo Y100 Camera and Battery

हैंडसेट में 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात की जाए तो Vivo Y100 के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। जिसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर और डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए दो 2 MP सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए वीवो के इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो वाई 100 इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है, जो पैसिफिक ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड सहित दो आकर्षक रंग बदलने वाले वैरिएंट के साथ आता है, साथ ही तीसरा मेटल ब्लैक फिनिश भी है। बता दें कि, Vivo Y100 में 3.5mm ऑडियो जैक और Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन भी है।

ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा से लैस रेडमी के धाकड़ फोन को मात्र 1,000 रुपये में ले जाएं घर, मिल रहा बंपर ऑफर

इन फोन से होगा मुकाबला

Vivo Y100 को मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Redmi Note 12 Pro, Realme 10 Pro Plus और Poco X5 Pro से होगा।

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here