iPhone 13 Bumper offer: दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन आईफोन 13 पर कंपनी की ओर से लगातार ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी का मकसद बिक्री को बढ़ाकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाना है। अगर आप भी आईफोन 13 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इसपर कई ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके बाद इसकी कीमत बेहद कम हो जाएगी। चलिए आईफोन 13 पर मिल रहे ऑफर और इसकी खासियतों के बारे में जानते हैं…
आईफोन 13 पर बंपर ऑफर (iPhone 13 Bumper offer)
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस समय हिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इस सेल की आखिरी तारीख कल यानी 15 मार्च है। Flipkart Big Saving Days Sale में एंड्रॉयड स्मार्टफोन से लेकर आईफोन तक को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसी तरह सेल में आईफोन 13 को 10 हजार रुपये की डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि, फ्लिपकार्ट पर इसकी असली कीमत 69,900 रुपये है।
ये भी पढ़ेंः सैमसंग के फोन पर बंपर डील! 5000mAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M04 को 8,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका
इतना ही नहीं चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिल सकती है। इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। एक्सचेंज बोन का पूरा लाभ लेने के बाद आप आईफोन 13 को 40,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। अब आइये आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Realme C33 2023 भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
ऐसे हैं iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोटोग्राफी के लिए आईफोन 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल के पॉवरफुल बैटरी से लैस इस फोन का कलर मिडनाइट है।