-विज्ञापन-

8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Realme C33 2023 भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Realme C33 2023: रियलमी ने अपने रियलमी सी33 2023 एडिशन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है...

Realme C33 2023: रियलमी ने कम बजट वाले यूजर्स के लिए अपने रियलमी सी33 2023 एडिशन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल की तुलना में ज्यादा स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलता है। कंपनी ने रियलमी C33 2023 मॉडल को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत कम रखी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं रियलमी के इस नए फोन के बारे में…

Realme C33 2023: कीमत और उपलब्धता

जैसा कि हमने ऊपर बताया कंपनी ने रियलमी C33 2023 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इसमें 4GB+64GB और 4GB+128GB वेरिएंट मॉडल शामिल है। इन दोनो स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,499 रुपये रखी गई है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड में लॉन्च किया गया है और इसे रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकता है।

वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए Realme C33 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये थी। अब चलिए रियलमी C33 2023 के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ेंः 64MP कैमरा, 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले वनप्लस के इस धांसू फोन पर बंपर ऑफर, अमेजन पर खरीदने की मची होड़

ऐसे हैं Realme C33 2023 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी सी33 2023 में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट और 88.7 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी सी33 2023 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी यूआई एस एडिशन पर काम करता है। फोन ऑक्टा-कोर यूनीएसओसी टी612 चिपसेट और एक इंटिग्रेटेड माली जी57 जीपीयू से लैस है। इसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ-साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है। नए फोन का डाइमेंशन 164.2×75.7×8.4 एमएम है और इसका वजन 187 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, 2.4GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass और Galileo जैसे ऑप्शन देखने मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः सैमसंग के फोन पर बंपर डील! 5000mAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M04 को 8,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका

कैमरा और  बैटरी

कैमरे की बात करें तो कंपनी इस नए स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक AI सेंसर शामिल है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी पैक दी गई है। यह बैटरी माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here