Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

iOS 17 Beta, iPadOS 17 Beta को करना है आईफोन या आईपैड के लिए डाउनलोड? ये है प्रोसेस

iOS 17 Beta and iPadOS 17 Beta Download: एप्पल ने अपने WWDC 2023 इवेंट में मैकबुक, वॉच, विजन प्रो समेत कई डिवाइजों को लॉन्च किया है। इसके अलावा आईओएस 17 को भी इवेंट के दौरान पेश किया गया है। हालांकि, इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में एप्पल ने कोई जानकारी नहीं दी […]

Ios 17 beta and ipados 17 beta download free, ios 17 beta download, ios 16 beta download, ios 16.4 beta download, ios 16 beta program, ios 17 beta release date, ios 13 beta download,

iOS 17 Beta and iPadOS 17 Beta Download: एप्पल ने अपने WWDC 2023 इवेंट में मैकबुक, वॉच, विजन प्रो समेत कई डिवाइजों को लॉन्च किया है। इसके अलावा आईओएस 17 को भी इवेंट के दौरान पेश किया गया है। हालांकि, इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में एप्पल ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ये अपडेट 2023 की तीसरी तिमाही में आने की उम्मीद है।

डेवलपर बीटा पर हैं उपलब्ध

WWDC 2023 कीनोट के बाद दोनों अपडेट के लिए पहला डेवलपर बीटा अब उपलब्ध है। ये ध्यान देने योग्य है कि बीटा सॉफ़्टवेयर को आमतौर पर डेली यूज के लिए पर्याप्त रूप से स्थिर नहीं माना जाता है। इसे कभी भी आपके प्राइमरी डिवाइस पर स्थापित नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा आपको अपना डेटा बैकअप भी जरूर लेना चाहिए, जिससे डेटा को रिस्टोर करना और स्थिर रिलीज पर वापस लौटना बहुत आसान हो जाएगा।

डेवलपर बीटा किन यूजर्स के लिए उपलब्ध?

Apple का डेवलपर बीटा रिलीज सिर्फ तभी उपलब्ध होता है जब आप एप्पल डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा होते हैं। इसके लिए हर साल $99 यानी करीब 8,200 रुपये रुपये का भुगतान लगता है।

अगर आप जुलाई में अपकमिंग iOS 17 और iPadOS 17 पब्लिक बीटा के लिए नहीं रुकना चाहते हैं, तो साइन अप करने के बीटा रिलीज (How to Download iOS 17 Beta and iPadOS 17 Beta on iPhone and iPad) को देख सकते हैं। हालांकि, पहले से ही अगर आप एप्पल डेवलपर प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आप निम्नलिखित गाइड में स्टेप 6 से शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Airtel Best Plan: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! ये है एयरटेल का धांसू प्लान

iOS 17 बीटा, iPadOS 17 बीटा को कैसे करें iPhone और iPad पर डाउनलोड?
  1. अपने iPhone या iPad पर अपने डेटा का बैकअप लें।
  2. ऐप स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद ऐपल डेवलपर ऐप खोलें।
  3. अकाउंट > एनरोल नाउ पर टैप करें और अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से साइन इन करें, फिर अपनी जानकारी सबमिट करें।
  4. व्यक्तिगत विकल्प का चयन करें और लाइसेंस की शर्तों को स्वीकार करें, फिर एनुअल फी का भुगतान करें।
  5. वेरिफाई करें कि आप ऐप में अकाउंट सेक्शन से Apple डेवलपर प्रोग्राम में नामांकित हैं।
  6. सेटिंग ऐप खोलें और सामान्य > सॉफ़्टवेयर अपडेट > बीटा अपडेट > iOS 17 डेवलपर बीटा/ iPadOS 17 डेवलपर बीटा पर टैप करें।
  7. पिछली स्क्रीन पर, डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप दिखाने के लिए डेवलपर बीटा की प्रतीक्षा करें।
  8. अपडेट प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना डिवाइस पासकोड या पासवर्ड दर्ज करें और नियमों और शर्तों को स्वीकार करें।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 06, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.