Infinix Note 12i: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 12i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन 5000 mah बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्फेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…
इंफिनिक्स नोट 12i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट 60Hz और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। फोन MediaTek Dimensity G85 SoC प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश की है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: OPPO K10 को मात्र 690 रुपये में खरीदने का मौका! असली कीमत 18,999, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
अब कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी की ओर से 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें:अमेजन पर बंपर ऑफर! सस्ते में खरीद लें OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन
Infinix Note 12i की कीमत और उपलब्धता
इंफिनिक्स ने अपने नए फोन Infinix Note 12i को मात्र 9,999 रुपये में पेश किया है। यानी आपको कम दाम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन मिलने वाला है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 30 जनवरी से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Metaverse Blue और Force Black में उतारा गया है। आप अपने पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें