Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Infinix जल्द लॉन्च करेगा भारत का पहला 32 इंच QLED टीवी, कीमत होगी बेहद कम

Infinix 32 Inch QLED Smart TV: स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च का टीजर जारी किया है। कंपनी स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र में पहली बार 32 इंच का स्मार्ट टीवी पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें QLED डिस्प्ले तकनीक है। चलिए इस स्मार्ट […]

Infinix 32 Inch QLED Smart TV

Infinix 32 Inch QLED Smart TV: स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च का टीजर जारी किया है। कंपनी स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र में पहली बार 32 इंच का स्मार्ट टीवी पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें QLED डिस्प्ले तकनीक है। चलिए इस स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Infinix 32 इंच QLED टीवी

बता दें कि, QLED डिस्प्ले आमतौर पर प्रीमियम ग्रेड टीवी मॉडल में होते हैं, जैसे सैमसंग ऑफर करता है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि स्मार्टफोन ब्रांड एक किफायती QLED टीवी बनाकर भारतीय बाजार में हलचल मचाने का लक्ष्य बना रहा है, जो कि अपने 32 इंच स्क्रीन साइज के कारण इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला टीवी है। इस साइज में, अधिकांश OEM फुल HD रिजॉल्यूशन (1080p) भी प्रदान नहीं करते हैं और आमतौर पर HD रिजॉल्यूशन (720p) का विकल्प चुनते हैं। इसलिए QLED पैनल का उपयोग करना काफी आश्चर्यजनक है।

WebOS द्वारा संचालित होगा Infinix QLED टीवी

अब तक हम जो जानते हैं उसके आधार पर, आगामी QLED टीवी WebOS द्वारा संचालित होगा और नवीन सुविधाओं के साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। 32 इंच बेस मॉडल के अलावा, आगामी Infinix QLED TV हाई 43 इंच वेरिएंट में भी आएगा।

यह भी पढ़ेंः ब्लूटूथ 5.3 के साथ OPPO Enco Air 3 Pro को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिला, जानें लॉन्च डेट

क्या होगी कीमत?

विशेष रूप से, कंपनी ने इसकी कीमत 12,000 रुपये से कम होने का संकेत दिया है, जो QLED टीवी मॉडल के लिए काफी किफायती है।

इसके अलावा, नया इनफिनिक्स वेबओएस टीवी स्लिम बॉडी के साथ एक फ्रेमलेस डिजाइन पेश करेगा और साथ ही वीविद कलर और एकुरेट कलर रिप्रोडक्शन की पेशकश करने का दावा करेगा।

First published on: Jun 30, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.