Samsung Galaxy S23: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल है। हालांकि, अभी तक ये फोन्स सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन इन को बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यानी आप सैमसंग के इन धाकड़ फोन्स को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि सैमसंग के ये फोन्स बिक्री के लिए 23 फरवरी से उपलब्ध होगा। इसे आप ई कॉमर्स साइट अमेजन से 13000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद और भी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस 23 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में…
ये भी पढ़ें: सैमसंग के इस धाकड़ 5जी फोन पर बंपर छूट, अमेजन से जल्द खरीदें
Samsung Galaxy S23 की कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 74,999 रुपये में लॉन्च किया है। जबकि, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। आप Samsung Galaxy S23 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में।
बैंक ऑफर की बात करें तो SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर फोन पर 8 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही आप 5 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन का भी लाभ पा सकते हैं। इस तरह आप इस फोन को 13 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: OnePlus 11R 5G के लॉन्च के बाद OnePlus 10R 5G पर भारी डिस्काउंट, जल्द खरीदें
Samsung Galaxy S23 के क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
सैमसंग के इस फोन में 6.1-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर रन करता है।
ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर बंपर ऑफर! 20000 रुपये से भी सस्ते में खरीदें iPhone 12 Mini
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस धाकड़ फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP मेन लेंस के साथ एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, क्रीम, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें