Flipkart Republic Day offer: भारत में आज यानी 26 जनवरी को 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर कई ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस डील के बारे में…
फ्लिपकार्ट पर बंपर ऑफर (Flipkart Republic Day offer)
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को 13,000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ लिस्ट किया गया है। 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन का बेस मॉडल 66,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि, कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को पिछले साल सितंबर में 79,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसी तरह फ्लिपकार्ट पर 256GB और 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन मॉडल क्रमशः 76,999 रुपये और 96,999 रुपये में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा कोला फोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा, ग्राहकों को 21,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर आप IPhone 14 को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 6,079 प्रति माह EMI पर खरीद सकते हैं।
Apple iPhone 14 की खासियत
Apple iPhone 14 स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले से लैस है। फोन 2532×1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। यह डिवाइस कंपनी के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है।
आईफोन 14 पांच कलर ऑप्शन में मौजूद है। इसमें मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड और ब्लू कलर शामिल हैं। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट के 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अभी नहीं तो कभी नहीं! iPhone 12 को मात्र 26000 रुपये में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा शानदार डील
यह स्मार्टफोन सैटेलाइट के जरिए क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी एसओएस से लैस है, लेकिन फिलहाल यह केवल यूएस और कनाडा के लिए है। आईफोन पर क्रैश डिटेक्शन एक कार दुर्घटना का पता लगा सकता है और आपातकालीन सेवाओं को डायल कर सकता है। डिवाइस में 20 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की पेशकश करने का दावा किया गया है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें